Thursday, December 25, 2014

भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा ने गांधी मैदान में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

 देश स्तर पर कार्य कर रही भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा ने पटना के गांधी मैदान में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया. मोर्चा के देश भर से आए कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने रघुपति राघव राजा राम गा कर कार्यक्रम की शुरूआत की. इस अवसर पर भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संदीप शक्ति ने कहा कि हिन्दु एवं मुसलिम संगठनों से जुड़े कुछ अवसरवादी लोग समाज में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. संदीप शक्ति ने कहा कि देश की करोड़ों जनता को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसी नाकारात्मक शक्तियों के प्रतिकार के उद्देश्य से सदभावना के प्रतिक स्वरूप् सर्वधर्म प्रार्थना सभा की शुरूआत की गयी है. उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक रविवार केa दिन इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, ताकि सामाजिक सौहार्द को कायम रखा जा सके. सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य संयोजक वृंदा पाठक ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध मुहिम का हिस्सा बनने के लिए लोग मोर्चा में शामिल हो रहे हैं. जारूकता अभियान की शुरूआत कर दी गयी है. इस कार्यक्रम का संचालन मोर्चा के राष्ट्रीेय महासचिव धनंजय कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर कृष्णा मुरारी, विकास आनंद, श्रीवत्स पुरूषोत्तम, अजय ठाकुर, मनोज कुमार, अशोक यादव, सचिन कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी शामिल थे. 
भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा बिहार इकाई की बैठक 
कार्यक्रम के बाद भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा बिहार इकाई की बैठक हुई. बैठक में भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप शक्ति ने कहा कि मोर्चा का यह प्रयास है कि युवाओं को राजनीतिक रूप से दक्ष किया जाए ताकि वे यदि राजनीति में कदम रखें तो सही सोच के साथ रखें. उन्होंने कहा कि मोर्चा के सभी लोग जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक करें. साथ ही भ्रष्टाचार  के विरूद्ध मुहिम चलायें. श्री संदीप ने कहा कि मोर्चा की नयी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए भ्रष्टाचार विरोधी पत्रकार मोर्चा का गठन किया गया है. जिसका उद्धेश्य है पत्रकारिता व लेखन कार्य में लगे लगे लोगों को इकत्र कर संगठित करना. पत्रकारों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को दिलाना. उन्होंने कहा कि देश भर के पत्रकार जुड़ रहे हैं. मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप शक्ति ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी पत्रकार मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक व सह संयोजक की नियुक्ति कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी महिला मोर्चा का भी गठन किया गया है. जिसके राष्ट्रीय संयोजक व सह संयोजक की नियुक्ति कर दी गयी है. उन्होंने कहा की सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन  उत्तर प्रदेश, बंगाल व झारखण्ड में भी शीघ्र आयोजित किया जायेगा. बैठक में मोर्चा के राज्य संयोजक वृंदा पाठक, राष्ट्रीेय महासचिव धनंजय कुमार सिन्हा सहित प्रदेश के पदाधिकारी शामिल थेhttp://www.samachartimes.com/index/news/Gandhi_has_anti_corruption_front_in_the_field_of_peaceful_coexistence_organized_prayer/820





No comments:

Post a Comment